Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के मुखिया और UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट (Kannauj Loksabha seat) से लड़ने के संकेत दिये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना. जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल जब पत्रकारों ने अखिलेश से ये पूछा कि कन्नौज से पहले सांसद रही डिम्पल यादव (Dimple Yadav) अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कन्नौज उनकी कर्मभूमि है और कन्नौज के लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद के रूप में चुना है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने मुझे हमेशा स्नेह और प्यार दिया है इसलिए मैं कन्नौज को कभी नहीं छोड़ सकता. फिलहाल अखिलेश यादव करहल (Karhal) सीट से विधायक हैं. बता दें सपा चीफ ने जनप्रतिनिधि के तौर पर अपना सफर साल 2000 में कन्नौज लोकसभा सीट से ही शुरू किया था.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: भाई राहुल का साथ देने पति और बेटे के साथ यात्रा में पहुंचीं प्रियंका गांधी
अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद साल 2012 में कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में उनकी पत्नी डिम्पल यादव ने जीत हासिल की थी. वह 2014 के आम चुनाव में भी कन्नौज से सांसद चुनी गयी थीं. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में डिम्पल को भाजपा के सुब्रत पाठक के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.
अब समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में पार्टी ने डिम्पल यादव को उम्मीदवार बनाया है. इस उपचुनाव के लिये मतदान 5 दिसंबर को होगा.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: पोस्टर पर रवींद्र जडेजा की 'इंडियन जर्सी' वाली तस्वीर पर विवाद, BJP पर AAP हमलावर