Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब दिल्ली पर फोकस कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव करहल विधानसभा से विधायक हैं लेकिन वो कन्नौज लोकसभा सीट से भी सांसद चुने गए हैं. ऐसी स्थिति में वो विधायकी छोड़कर सांसद के तौर पर सेंट्रल पॉलिटिक्स पर फोकस करेंगे. ऐसे में शिवपाल यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद करहल विधानसभा सीट से अखिलेश के रिश्तेदार तेज प्रताप यादव उम्मीदवार हो सकते हैं. तेज प्रताप यादव मैनपुरी में डिंपल यादव के लिए पसीना बहा चुके हैं और मैनपुरी के पूर्व सांसद भी हैं.