UP Politics: लखनऊ (Lucknow) में बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मीडिया सेल के ट्विटर (Twitter) पेज पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई थी. अब इस मामले में एक्शन हुआ है. सपा का दावा है कि है पार्टी कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल (Manish Aggarwal) को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सीधे लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. इस दौरान चाय देने पर उन्होने कहा कि नहीं पिएंगे चाय, कहीं जहर दे दिया तो, हमें भरोसा नहीं..
Corona in China: कोरोना लहर के बीच चीन ने विदेशी यात्रियों के लिए खत्म किया क्वारंटीन
दरअसल समाजवादी पार्टी ने रविवार को ट्वीट कर दावा है कि पार्टी ट्विटर हैंडल हेड मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्वीट कर एसपी ने लिखा, "समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना , निंदनीय एवं शर्मनाक. सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस."