यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) देखी. इसके बाद योगी ने उत्तर प्रदेश(Uttar Predesh) में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया. योगी की फिल्म की तारीफ करने के साथ ही अक्षय कुमार की एक्टिंग की तारीफ की. बता दें कि इस फिल्म में पृथ्वीराज का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे हैं.
योगी ने कहा, "अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं. मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है. बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है. "
ये भी पढ़ें-Congress विधायक की शर्मनाक हरकत, सुपरवाइजर को जूते से पीटा, वीडियो Viral
इस फिल्म को लेकर यूपी में राजनीति शुरू हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने योगी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया,"ऐतिहासिक फिल्म देखने के बाद कैबिनेट से आग्रह है कि यूपी की वर्तमान हालत भी देखें. इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती'' बता दें कि ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.