तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के भाजपा सांसदों को केवल दो राज्य मंत्री पद आवंटित करने को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पूर्वी राज्य भारतीय जनता पार्टी के लिए सबसे कम महत्व रखता है.भाजपा के बालुरघाट सीट से सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और बनगांव सीट से सांसद शांतनु ठाकुर को राज्य मंत्री के रूप में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिली है.
ठाकुर पिछले मंत्रालय में जहाजरानी और बंदरगाह राज्य मंत्री थे, वहीं दो बार के सांसद मजूमदार को पहली बार मंत्रालय में शामिल किया गया है.टीएमसी प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल से लोकसभा के लिए निर्वाचित 12 भाजपा सांसदों में से केवल दो को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करना राज्य के प्रति पार्टी की उदासीनता को दर्शाता है.मंत्री पदों के वितरण को देखकर यह स्पष्ट है कि भाजपा नेतृत्व के लिए पश्चिम बंगाल शायद ही कोई महत्व रखता है.’’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में पश्चिम बंगाल से भाजपा के 12 उम्मीदवार लोकसभा में पहुंचे पर किसी को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया.