TMC सांसद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए अपने ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब दिया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जारी बवाल के बीच नुसरत जहां को लेकर स्थानीय लोगों और विपक्षी नेताओं ने ये आरोप लगाया था कि, "वो जब से सांसद बनी है, उन्होंने इलाके में कदम नहीं रखा."
इन्ही आरोपों पर TMC सांसद नुसरत जहां ने पोस्ट किया जिसमें लिखा कि, "मुसीबत और खुशी दोनों ही समयों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों की सेवा की है और संदेशखाली मामले पर राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए." एक स्थानीय अखबार में पब्लिश आर्टिकल पर भी नुसरत जहां ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि, "इस तरह के आरोपों से दिल दहल जाता है क्योंकि एक महिला और जन-प्रतिनिधि के रूप में हमेशा ही पार्टी के दिशानिर्देशों का बखूबी पालन करते हुए लोगों की सच्ची सेवा की है."
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने न्यूजपेपर के इस आर्टिकल में TMC सांसद नुसरत जहां की आलोचना करते हुए आरोप लगाए थे. दिलीप घोष ने कहा था कि, "संदेशखाली जल रहा है लेकिन सांसद डॉग डे, चॉकलेट डे और वैलेंटाइन डे मनाने में व्यस्त हैं."
Farmers Protest: सड़कों पर ट्रैक्टर उतारकर जलाएंगे WTO का पुतला, इस तरह शक्ति प्रदर्शन कर रहे किसान