छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) की मशाल के साथ विलीन करने के कदम के विरोध में उतर आए हैं. छत्तीसगढ़ में "अमर जवान ज्योति' की नींव रखने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने कहा कि जिनका शहादत से कोई रिश्ता नहीं, वे अमर जवान ज्योति का अर्थ नहीं समझ सकते.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि राज्य में अमर जवान ज्योति की स्थापना की जाएगी, जिसे शहीदों के नाम से जाना जाएगा. ज्योति की स्थापना कहां की जाएगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के नजदीक ही चौथी बटालियन है, वहां की जाएगी.
केंद्र सरकार से विरोधी विचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा नदी के दो किनारों जैसी है. बता दें कि एक दिन पहले ही बघेल ने ट्वीट कर राज्य में अमर जवान ज्योति बनाए जाने की बात साझा की थी.
बड़ी बात ये है कि इसकी नींव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा 3 फरवरी को रखी जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करने राहुल 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. छत्तीसगढ़ दौरे का दौरान राहुल गांधी “अमर जवान ज्योति” की नींव भी रखेंगे.
देखें- Uttarakhand Elections 2022: BJP के सामने यूपी से भी बड़ी चुनौती!