Amartya Sen: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में कई क्षेत्रीय पार्टियां अहम भूमिका निभाएंगी. इनमें DMK, TMC जैसी पार्टियां शामिल हैं. यह मानना है नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Nobel prize winner) का. उन्होंने दावा किया है कि यह सोचना गलती होगी कि 2024 में BJP एकतरफा जीत हासिल करेगी. अमर्त्य सेन ने कहा कि कांग्रेस (Congress) काफी कमजोर हो चुकी है लेकिन उसकी ताकत राष्ट्रव्यापी दृष्टिकोण है, जो किसी अन्य पार्टी के पास नहीं है.
Makar Sankranti Mela: ओडिशा में मकर सक्रांति के मेले में भगदड़, बच्चों समेत 12 लोग घायल, एक की मौत
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने ये भी कहा कि TMC चीफ ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) में देश की प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने की काबिलियत है. उनमें देश का नेतृत्व करने की काबिलियत है लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि क्या ममता बनर्जी BJP के खिलाफ लोगों की नाराजगी एकजुट कर पाती हैं या नहीं.