Electoral Bond: प्रख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amartya Sen) ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का सोमवार को स्वागत किया. अमर्त्य सेन ने इस योजना को 'घोटाला' बताकर इसकी निंदा की.
पीटीआई के मुताबिक अमर्त्य सेन कहा कि इस कदम से चुनाव के संदर्भ में लोगों के बीच अधिक पारदर्शिता आएगी. उन्होंने कहा कि इस बात कि खुशी है कि अब इलेक्टोरल बॉन्ड को हटा दिया गया है.
अमर्त्य सेन ने कहा, ''इलेक्टोरल बॉन्ड एक घोटाला था और मुझे खुशी है कि अब उसे हटा दिया गया है. मुझे उम्मीद है कि लोग चुनाव के संदर्भ में एक-दूसरे को जो समर्थन देते हैं, उसमें अधिक पारदर्शिता आएगी.''
सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राजनीति के वित्तपोषण के लिए लाई गई इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को 'असंवैधानिक' करार देते हुए निरस्त कर दिया था और चंदा देने वालों, बॉण्ड के मूल्यों और उनके प्राप्तकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.
Delhi: राजघाट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, ED के समन पर कहा- 'वे चाहते हैं हम गठबंधन का हिस्सा न रहें'