Sonia Gandhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) की जयंती पर केंद्र सरकार (Central government) पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता का दुरुपयोग और संवैधानिक संस्थाओं (constitutional bodies) को नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय नागरिकों को धर्म, जाति, भाषा और लिंग (Religion, Caste, Language and Gender) के आधार पर बांटने एवं उन्हें एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने वाले असली राष्ट्र विरोधी हैं.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने लोगों का आह्वान किया कि वे सुनियोजित ढंग से हो रहे हमले से संविधान को बचाने के लिए कदम बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार सत्ता का दुरुपयोग, संविधान को नष्ट कर रही है तथा न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता की बुनियादों को कमजोर कर रही है.