भारत (India) की कड़ी आपत्ति के बावजूद अमेरिका (America) ने एक बार फिर भारत के आंतरिक मामले को लेकर टिप्पणी की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी के बाद अमेरिका ने अब कांग्रेस पार्टी के फ्रीज बैंक अकाउंट को लेकर अपनी राय व्यक्त की है.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता का बयान
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (matthew miller) ने कहा है कि, 'अमेरिका हर मुद्दे के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रियाओं को प्रोत्साहित करता है और किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए.'
केजरीवाल के मामले में भी दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले अमेरिका सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में भी बयानबाजी कर चुका है. अमेरिका की टिप्पणी के बाद भारत ने इस मुद्दे को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. विदेश मंत्रालय (एमईए) के अधिकारियों ने दिल्ली में साउथ ब्लॉक में अपने कार्यालय में अमेरिकी मिशन के कार्यवाहक उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया था. यह बैठक करीब 30 मिनट तक चली थी.
भारत की तरफ से जताई गई थी कड़ी आपत्ति
रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया था. इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताता है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल को रिमांड से राहत नहीं, HC ने ED से 2 अप्रैल तक जवाब मांगा