Lok Sabha Election 2024: टीएमसी (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हताशा का संकेत है. अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी आगामी चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनना चाहती थीं लेकिन सफल नहीं हुईं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय छवि बनाने के लिए ममता बनर्जी की कई बार की दिल्ली यात्राएं काम नहीं आईं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी के साथ मेरी कोई चर्चा नहीं हुई. मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे. मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि देश में क्या किया जाएगा लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और बंगाल में हैं.''
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ''हम अकेले ही भाजपा को हरा देंगे. मैं INDIA गठबंधन का हिस्सा हूं. राहुल गांधी की न्याय यात्रा हमारे राज्य से गुजर रही है लेकिन हमें इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है."
General Election: लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन को झटका, ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी चुनाव