Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को चुनावी जुमला बताकर खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को हटाने पर केंद्र विचार करेगा.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक सार्वजनिक रैली में कहा, "जहां तक AFSPA को हटाने का सवाल है, तो मैं उन्हें आज से शुरू करने का सुझाव देता हूं. जब वे कहते हैं कि सब कुछ सामान्य है, आतंकवाद खत्म हो गया है और कश्मीर में सब कुछ अच्छा है, तो इंतजार किस बात का है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ''उन्हें इसे पहले ही हटा देना चाहिए था. मैं 2011 से इसका इंतजार कर रहा हूं... लेकिन, मुझे डर है कि जिस तरह 6वीं अनुसूची को लेकर लद्दाख के साथ धोखा हुआ, उसी तरह चुनाव को देखते हुए AFSPA को लेकर कश्मीरी लोगों के साथ धोखा हो रहा है.''
West Bengal: कोलकाता में पूर्व आर्मी डॉक्टर की ये कैसी सनक? पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर...