केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) हैदराबाद(Hyderabad) के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने तेलंगाना मुक्ति दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत को तो आजादी 1947 में मिल गई थी, लेकिन हैदराबाद पर आज भी निजामों का राज है. यहां की जनता को अब सिर्फ 13 महीने के लिए इसे झेलना होगा. अमित शाह ने आगे कहा कि राज्य के लोग आधिकारिक तौर पर हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहते थे. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इसका वादा भी किया, लेकिन सत्ता में आने के बाद वोट बैंक की राजनीति के चलते जश्न मनाने से इनकार कर दिया.
गृहमंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ये भी देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वो 5 उपलब्धियां, जिसने उनकी शख्सियत में लगाए चार चांद
हैदराबाद के परेड ग्राउंड में 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए. तेलंगाना मुक्ति दिवस के तहत गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के परेड ग्राउंड में समारोह की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
बीजेपी के निशाने पर तेलंगाना
ये भी देखें : 7 दशक बाद भारत में फिर गूंजी चीते की गुर्राहट, जानें नामीबिया से ही क्यों मंगवाए चीते ?
आपको बता दें कि हैदराबाद को असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जता है. तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी अपनी सफलता को लेकर आशान्वित है. हाल ही में यहां बीजेपी की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक भी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था.