Amit Shah in Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक बार फिर से ममता सरकार (Mamata Banerjee) पर हमला बोला है. शुक्रवार को बीरभूम जिले के सिउड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका एकमात्र लक्ष्य अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना है, हालांकि उन्होंने दावा किया की साल 2025 से पहले ही ममता बनर्जी सरकार गिर जाएगी.
वहीं रामनवमी पर बंगाल में हुई हिंसा को लेकर शाह ने कहा कि तृणमूल की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण रामनवमी की शोभायात्राओं पर हमले की हिम्मत बढ़ी है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 35 सीट जिता दें और राज्य में हमारी सरकार बना दें, तो रामनवमी के जुलूस पर फिर हमले की किसी में हिम्मत नहीं होगी.