Amit Shah in Jalgaon: 'सोनिया गांधी 20वीं बार राहुल बाबा को लॉन्च करने की कोशिश कर रही हैं. ये 'राहुलयान' 19 बार लॉन्च हुआ पर पहुंचा ही नहीं, अब 20वीं बार प्रयास जारी है...' परिवारवाद पर ये हमला बोला है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने.
गठबंधन पर अमित शाह का 'प्रहार'
महाराष्ट्र के जलगांव में सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'PM मोदी के सामने जो पार्टियों का गठबंधन बना है वो कौन है? कांग्रेस पार्टी में सोनिया गांधी को राहुल गांधी को PM बनाना है, उद्धव ठाकरे को आदित्य ठाकरे को CM बनाना है, शरद पवार को बेटी को CM बनाना है, ममता दीदी को भतीजे को CM बनाना है, स्टालिन को बेटे को CM बनाना है, इसमे आपके लिए कोई नहीं है... आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी हैं....'
ये भी पढे़ं: Rahul Gandhi On PM Modi: एमपी में बोले राहुल गांधी 'मोदी चाहते हैं आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं'