तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर सियासत तेज है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निशाना साधते हुए बयान की निंदा की और कहा कि, "कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है, ये जितना बोलेंगे 2024 में उतना ही कम होते जाएंगे".
राजस्थान के डूंगरपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान शाह ने कहा कि, "सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने वाले दल 2024 में दूरबीन लेकर देखने पर भी दिखाई नहीं पड़ेंगे".
शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA लगातार सनातन धर्म का अपमान करने में जुटे हैं. इन लोगों ने सनातन धर्म का अपमान सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए किया है.
Udhayanidhi on Sanatana: स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान पर बवाल, सनातन धर्म की मलेरिया से की तुलना