संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी आवाज ज़रा ऊंची है, जो उनका मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है. उन्होंने ये बात दण्ड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक 2022 (Criminal Procedure Identification Bill 2022) पेश करते समय कही. बिल को पेश करते समय आखिर में टीएमसी की तरफ से टिप्पणी की गई तब अमित शाह 'दादा' शब्द बोले.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाह के दादा बोलेने पर टिप्पणी की गई कि जब वो दादा बोलते हैं तो थोड़ा धीरे बोला करें, क्योंकि जब वे दादा बोलते हैं तो लगता है कि डांट कर बोल रहे हैं. इस पर अमित शाह ने कहा, 'नहीं, नहीं मैं कभी किसी को नहीं डांटता, मेरी आवा ज़रा ऊंची है. मेरी मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है. मैं गुस्सा नहीं होता हूं कभी, बस कश्मीर का सवाल आता है, तब गुस्सा आ जाता है.'
ये भी पढ़ें: Attack on Gorakhnath Temple: ADG ने कहा, मठ पर हमले के मिले सनसनीखेज दस्तावेज