केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर परिवारवाद को लेकर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं. बिहार में लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश कर रही हैं.
अमित शाह (Amit Shah) ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों पर बड़ा हमला बोला. बता दें कि अमित शाह कई बार ये आरोप लगा चुके हैं कि INDIA गठबंधन 7 परिवारवादी दलों का गठजोड़ है.
अब की बार 400 पार: शाह
उदयपुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा अमित शाह ने अब की बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया. कार्यकर्ताओं से फिर से मोदी सरकार बनाने की बात कही. साल 2014,2019 में सभी सीटें बीजेपी की झोली में डाली. मोदी जी ने धारा-370 को हटाया. राजस्थान की बीजेपी सरकार ने 450 रुपए में सिलेंडर दिया.
कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है: शाह
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति करती है. कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर का बहिष्कार किया. मोदी जी के नेतृत्व में चंद्रमा पर तिरंगा फहराया गया. कांग्रेसी श्रीराम के अस्तित्व को नकारते हैं. आप से वादा है हम आपको दंगों से मुक्त राजस्थान देंगे. कांग्रेस सरकार के समय महिला और दलित सुरक्षित नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Polls: सपा ने बदायूं से शिवपाल यादव को दिया टिकट, जानें- वाराणसी से कौन होगा कैंडिडेट?