Amit Shah Rally: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में जारी हिंसा के बीच नवादा के हसुआ में रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह के निशाने पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रहे. सासाराम रैली रद्द होने पर अमित शाह ने कहा कि लोग मारे जा रहे हैं और सरकार बिफल है.
अमित शाह ने ये भी कहा कि 'नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं. बिहार की महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. यहां सीएम को प्रधानमंत्री बनना है और लालू के बेटे तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को सीएम बनना है. लेकिन प्रधानमंत्री की जगह खाली नहीं है. गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार अपने ही वजन से गिर जाएगी और बीजेपी के कमल की सरकार खिलने वाली है. शाह ने दावा किया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद हर पंचायत में कॉपरेटिव डेयरी बनाई जाएगी.
यहां भी क्लिक करें: Anurag Thakur ने विपक्ष पर किया हमला, कहा- दिल्ली में झूठी सरकार, बंगाल-बिहार का बुरा हाल, राहुल नहीं ...