Amit Shah Vs Kejriwal: 'CAA देश के लिए खतरनाक...इससे देश में असुरक्षा बढ़ेगी...' इसी बयान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लगातार दूसरे दिन CAA के विरोध में बयान जारी किया. अरविंद केजरीवाल ने ये भी आरोप लगाया कि, '2014 में BJP की नाकामी की वजह से रोहिंग्या मुसलमान देश में आए. केजरीवाल बोले कि अगर CAA लागू हुआ तो पड़ोसी घुसपैठिए हमारे देश में आएंगे.
अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं- केजरीवाल
केजरीवाल बोले, 'मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज सारी सरकार मिलकर अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं, आप भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हो उनको कहां से नौकरियां देंगे? पहले अपने बच्चों के लिए नौकरियों का इंतजाम करें. उनके लिए घर कहां से आएंगे? अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं हैं.
भ्रष्टाचार के आरोपों में आपा खो चुके केजरीवाल- अमित शाह
CAA को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने ANI को दिए इंटरव्यू में CAA पर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो बैठे हैं. उन्हें पता नहीं है कि ये लोग भारत में आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं. अगर उन्हें इतनी ही चिंता है तो वे बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते या रोहिंग्या का विरोध क्यों नहीं करते? वे वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं...वे विभाजन की पृष्ठभूमि भूल गए हैं, उन्हें शरणार्थी परिवारों से मिलना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: 'महंगाई, बेरोजगारी और किसानों पर नहीं हो रही चर्चा', राहुल गांधी का केंद्र पर फिर वार