अमित शाह (Amit Shah) के बंगाल दौरे के बीच देश में CAA को लेकर राजनीतिक बयानबाजी फिर तेज हो गई है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए कोरोना के बाद CAA लागू करने का ऐलान कर दिया. इसी बीच शाह के निशाने पर CM ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) भी आ गईं. शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझती है कि CAA जमीन पर लागू नहीं होगा. हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही CAA को जमीन पर लागू करेंगे. CAA वास्तविकता था, है और रहेगा. उन्होंने कहा, ममता दीदी आपकी पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती है. हम ऐसा होने नहीं देंगे.
ममता बनर्जी भी बरसी
हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर ममता बनर्जी भी बरस गईं. उन्होंने अमित शाह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गृहमंत्री के रूप में शाह ने सीबीआई को छापेमारी के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने ईद के दिन भी लोगों को बधाई नहीं दीं. वे उन लोगों के वोटों से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बन गए और क्या अब वे लोग नागरिक नहीं हैं? अमित शाह को आग से नहीं खेलना चाहिए.
शाह पर राजनीतिक साजिश रचने का आरोप
सीएम ममता बनर्जी ने सिलसिलेवार तरीके से गृह मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह राजनीतिक कदम उठाने की साजिश रच रहे हैं? ऐसा कभी नहीं होगा. बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए मत कहो. आपका कर्तव्य है शांति बनाए रखना, न कि राजनीतिक जटिलता बढ़ाते जाना. उन्होंने कहा कि शाह का नागरिक के रूप में सम्मान करती हूं. हालांकि आपके बारे में बहुत सी बातें मुझे पता हैं.
बीजेपी 2024 में नहीं आएगी
ममता ने कहा कि बीजेपी 2024 में नहीं आएगी. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने अपने तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, अगर मैंने कोई गलती की है तो मैं क्षमा चाहती हूं. पार्टी भी इस सिद्धांत का पालन करती है. हम 11 मई को बूथ लेवल की बैठक करेंगे. क्योंकि उन्हें भी पता चले कि हम करना क्या चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: बदलेगी Jammu-Kashmir की राजनीतिक तस्वीर: 83 से बढ़कर 90 हुई सीटें, पंडितों के लिए भी होंगी रिजर्व
वहीं, ममता बनर्जी से पहले अमित शाह ने कहा कि ममता ने आर्थिक तौर पर बंगाल को कंगाल कर दिया है. ममता के राज में हिंसा लगातार जारी है. बंगाल की जनता ने तीसरी बार सीएम ममता बनर्जी को जनादेश दिया. हमें लगा कि दीदी बेहतर हो जाएंगी, लेकिन भ्रष्टाचार, सिंडिकेट और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं अभी रुकी नहीं हैं.