Amritpal crackdown: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर होनेवाली कार्रवाई की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें: India-Japan: हैदराबाद हाउस में जब PM मोदी से मिले जापानी पीएम...किन मुद्दों पर हुई बात?
परिवार ने दावा किया कि अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई जानबूझकर सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि के समय की गई. दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि, यह राज्य सरकार की साजिश के तहत उनके बेटे के लिए न्याय की मांग कर रही आवाजों को दबाने के लिए किया गया है. सिद्धू की बरसी में शामिल होने वाले लोगों को रोकने की कोशिश के तहत किया गया.