Bhagwant Mann press conference: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने रविवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पंजाब में अमन शांति है. सीएम मान ने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी थी, मैं कल पूरी रात सो नहीं पाया, लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं है.
भगवंत मान ने ये भी खुलासा किया कि अगर चाहते तो उस दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन हम नहीं चाहते कि कोई खून खराबा हो या गोली चले. सीएम मान ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पंजाब पुलिस की पूरे ऑपरेशन के लिए पीठ भी थपथपाई.