चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी भी खूब चर्चा में रहती है. आंध्र प्रदेश बीजेपी के चीफ सोमू वीरराजू ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है, जिससे वो सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल उन्होंने जनता से वादा किया कि भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें, हम सिर्फ 75 रुपए में शराब मुहैया कराएंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास ज्यादा राजस्व बचा, तो सिर्फ 50 रुपए में शराब उपलब्ध कराएंगे. वर्तमान में एक चौथाई बोतल गुणवत्ता वाली शराब 200 रुपए से अधिक में बेची जाती है.
मंगलवार को विजयवाड़ा में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए वीरराजू ने कहा कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं.
आंध्र प्रदेश बीजेपी के मुखिया ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति शराब पर 12 हजार रुपये प्रतिमाह खर्च कर रहा है. राज्य में एक करोड़ लोग शराब पी रहे हैं, मैं चाहता हूं ये एक करोड़ लोग भाजपा को वोट दें.