आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता किरण कुमार रेड्डी (Kiran Kumar Reddy) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. किरण कुमार रेड्डी आंध्र प्रदेश के विभाजन से पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.
बता दें रेड्डी ने हैदराबाद के विभाजन के मुद्दे को लेकर फरवरी 2014 में कांग्रेस छोड़ दी थी और 10 मार्च को ‘जय समयक्या आंध्र पार्टी’ का गठन किया था. हालांकि बाद में वो दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में जा सकते हैं.
यहां भी क्लिक करें: Telangana: अस्पताल में भर्ती हुए तेलंगाना के CM, इस समस्या से जूझ रहे हैं KCR