आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी का तेलुगु देशम पार्टी विरोध कर रही है और इसी कड़ी में TDP ने आंध्र प्रदेश में सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. TDP के प्रदेश अध्यक्ष अत्चन नायडू ने बताया कि, "चंद्रबाबू नायडू की 'अवैध' गिरफ्तारी, पार्टी वर्कर्स पर क्रूर हमलों और सीएम जगन मोहन रेड्डी की बदले की राजनीति के विरोध में ही इस बंद का ऐलान किया गया है.
पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में कई टीडीपी कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बंद के दौरान TDP ने नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए बुलाए गए बंद में भारी संख्या में जुटने की अपील की.
TDP नेताओं ने चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को जगन मोहन रेड्डी की मानसिक प्रकृति का लेटेस्ट सबूत बताया और कहा कि राज्य के लोग जगन मोहन रेड्डी को सबक सिखाएंगे. टीडीपी नेताओं ने 10 सितंबर को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया और हिम्मत न हारने की भी अपील की.
TDP chief N Chandrababu Naidu: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए