3000 Temples in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश सरकार हर गांव में एक मंदिर बनाने की योजना शुरू कर रही है. राज्य सरकार का कहना है कि पूरे प्रांत में मंदिरों को बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. तीर्थों को विकसित किया जा रहा है. राज्य के डिप्टी सीएम कोट्टू सत्यनारायण ने बताया कि सीएम रेड्डी ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि हिंदू आस्था का संरक्षण और प्रचार किया जा सके.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के श्री वाणी ट्रस्ट ने मंदिरों के निर्माण के लिए हर मंदिर को 10 लाख रुपये आवंटित किए हैं. राज्य में 1,330 मंदिरों के निर्माण की शुरुआत के अलावा, इस सूची में 1,465 मंदिर भी जोड़े गए हैं. इसी तरह कुछ विधायकों के कहने पर और 200 मंदिर बनाए जाएंगे.
मंदिरों में तमाम धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी 238 करोड़ रुपये जारी हुए हैं. धूप, दीप के लिए भी 28 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. ऐसा होने पर धूप-दीप के लिए हर मंदिर के हिस्से में 5,000 रुपये आएंगे.
एक अहम बात ये भी है कि जगनमोहन रेड्डी का धर्म ईसाई है. बावजूद इसके वह हिंदू धर्मस्थल बनाने का फैसला ले चुके हैं.
ये भी देखें- Kerala Robotic Elephant: केरल के मंदिर में हाथी की जगह 'रोबोट' करेंगे धार्मिक अनुष्ठान!