Anger Index: पॉपुलेशन, पॉल्यूशन, जेंडर, हंगर जैसे मुद्दों पर सर्वे या इंडेक्स तो आते रहते हैं, लेकिन अब एक एंगर इडेंक्स (Anger index) भी सामने आया है, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा है. इस एंगर इंडेक्स में राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जनता की नाराजगी मापी गई है.
ये भी पढ़ें: Lucknow news: मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुआ गोमती नगर गैंगरेप का दूसरा आरोपी इमरान, असलहा भी बरामद
न्यूज एजेंसी IANS और C वोटर की ओर से किए गए इस सर्वे (Survey) में ये बताया गया है कि विभिन्न राज्यों की सरकार से कितने प्रतिशत (Percentage) लोग खुश और नाखुश है. सर्वे के मुताबिक राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से जनता सबसे ज्यादा नाराज हैं, तो छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) के सीएम भूपेश बघेल के प्रति जनता की नाराजगी सबसे कम है. खास बात ये है कि इन दोनों राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार है. तो आइए जानते हैं किन पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भारतीय जनता ज्यादा नाराज है.
राज्य एंगर परसेंटेज
राजस्थान- 35.4% नाखुश
कर्नाटक- 33.1% नाखुश
बिहार- 32.0% नाखुश
हरियाणा- 30.7% नाखुश
झारखंड- 29.8% नाखुश
अब जानते हैं कि किन राज्यों के सीएम से लोग सबसे कम नाराज है और उनका प्रतिशत क्या है.
छत्तीसगढ़- 6.0%
दिल्ली- 8.3%
पंजाब- 9.7%
असम- 12.2%
तमिलनाडु- 12.6%
सामने आए एंगर डेटा को लेकर माना जा रहा है कि राजस्थान में हाल ही में हुए सियासी संकट और सीएम अशोक गहलोत का सचिन पायलट के खिलाफ रवैये से लोग नाखुश हैं. जबकि छत्तीसगढ़ हाल ही में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य के तौर पर उभरा है, जिसका फायदा सीएम बघेल को मिलता दिख रहा है.
ये देखना भी दिलचस्प है कि इस एंगर इंडेक्स में जिन मुख्यमंत्रियों का स्कोर अच्छा रहा है, यानी जिनसे कम लोग नाराज हैं वो ज्यादातर गैर-बीजेपी शासित राज्य हैं. असम की हिमंता बिस्वा मात्र अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो बीजेपी से है और सर्वे में शामिल केवल 12.2 प्रतिशत लोग उनसे नाखुश हैं. वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ नाराज लोगों का प्रतिशत कम है.