बंगाल (Bengal) में बीते साल विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब BJP को एक और झटका लगा है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और मतुआ समुदाय के प्रमुख सदस्य शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) ने पार्टी के सभी व्हाट्सऐप ग्रुप (WhatsApp group) छोड़ दिए हैं.
केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री ठाकुर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राज्य के BJP नेतृत्व को नहीं लगता कि संगठन के भीतर हमारी यानी (मतुआ की) कोई महत्वपूर्ण भूमिका है. हालांकि, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि हम शांतनु ठाकुर के साथ किसी भी गलतफहमी को दूर कर लेंगे. वह BJP परिवार का पूरी तरह हिस्सा हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में बंगाल BJP में फेरबदल हुए और सुकांता मजूमदार को दिलीप घोष की जगह नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. लेकिन, इस फेरबदल में मतुआ समुदाय के नेता को कोई बड़ी जिम्मेदारी या पद नहीं दिया गया.
ठाकुर के अलावा पांच BJP विधायकों ने भी राज्य पार्टी कमेटी से खुद को बाहर रखे जाने पर नाखुशी जाहिर की और मंगलवार को ही BJP विधायकों के वॉट्सऐप ग्रुप को छोड़ दिया है.