नई शराब नीति (New Liquor Policy) में कथित घोटाला मामले में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूरे मामले में अब अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में अन्ना ने शराब नीति को लेकर केजरीवाल को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार की शराब नीति लोगों की जिंदगी बर्बाद करनेवाली और महिलाओं को प्रभावित करने वाली है. आपकी कथनी और करनी में फर्क है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor policy case: घर के बाद मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी, CBI ने खंगाला बैंक लॉकर
अपनी चिट्ठी में अन्ना हजारे ने लिखा है कि आपने स्वराज (Swaraj) पुस्तक में बड़ी-बड़ी बातें की थीं, तब आपसे बहुत उम्मीदें थी. मगर राजनीति (Politics) में जाकर सीएम बनने के बाद आप आदर्श और विचारधारा को भूल गए. अन्ना ने लिखा है कि आपके सीएम बनने के बाद मैं पहली बार आपको चिट्ठी लिख रहा हूं. पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उन्हें पढ़कर दुख होता है.
इसे भी पढ़ें: NEET PG 2022 की काउंसलिंग स्थगित, MCC ने जारी किया अर्जेंट नोटिस
इतना ही नहीं अन्ना ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जिस तरह शराब का नशा होता है, उसी तरह सत्ता का नशा भी होता है. ऐसा लग रहा है कि आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हो. चिट्ठी में अपने आंदोलन का जिक्र करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि आप रास्ता ही भटक गए हैं.