Anna Hazare: ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, "अरविंद केजरीवाल, जिसने मेरे साथ काम किया और शराब के खिलाफ हमने आवाज़ उठाई थी, वो आज शराब नीति बना रहे हैं...इसका मुझे दुख हुआ...उनकी गिरफ्तारी उनकी कृति के कारण हुई है.
महाराष्ट्र के अहमदनगर में मीडिया से बात करते हुए अन्ना हजारे ने कहा कि "मैंने बोला था कि हमारा काम शराब नीति बनाना नहीं है। एक छोटा बच्चा भी यह जानता है कि शराब बुरी चीज है। लेकिन उन्होंने नीति बनाई। उन्हें लगा कि वह इससे ज्यादा पैसे कमा लेंगे, इस वजह से उन्होंने इस नीति को लागू किया। मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी भी लिखी"
आपको बता दें कि जनलोकपाल बिल की मांग करते हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में जब अन्ना हजारे ने अनशन की थी तो उनकी टीम में शामिल अरविंद केजरीवाल आंदोलन का अहम चेहरा थे. इस आंदोलन के बाद ही केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी का गठन हुआ