MP के रतलाम में BJP के मेयर प्रत्याशी (BJP Mayor candidate) प्रह्लाद पटेल ने भीड़ के बीचोबीच एक ऐलान किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel) कहते नजर आ रहे हैं कि जिस किसी के घर पर कांग्रेस का झंडा दिखे, उसे मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाए.
ये भी पढ़ें: Amarnath: अमरनाथ यात्रा फिर शुरू, मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए लगाए गए रडार
उन्होंने कहा कि पार्षद जी इस बात को सुनिश्चित करें कि किसी भी कांग्रेस समर्थक को सरकारी सुविधाएं ना मिले इन्हें सबक सिखाना जरूरी है.
बीजेपी नेता की चेतावनी
प्रह्लाद पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता अगर कुछ घरों से वोट नहीं मिलेगा, 5-10 घरों से वोट नहीं मिलेगा तो कुछ नहीं होगा लेकिन इनकी सुविधाएं बंद कर इन्हें सबक सिखाना जरूरी है. प्रह्लाद पटेल का ये वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग बीजेपी नेता की दादागिरी पर सवाल उठा रहे हैं.