ED ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चनप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. चनप्रीत सिंह ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के फंड का कथित तौर पर मैनेजमेंट किया था. आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया, "ED की जांच ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है और एजेंसी इस मामले में एक भी रुपया बरामद करने या सबूत ढूंढने में असमर्थ है." सूत्रों ने बताया कि चनप्रीत सिंह को PMLA के तहत 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन यहां की एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया. सूत्रों ने बताया कि अदालत ने सिंह को 18 अप्रैल तक ईडी हिरासत में भेज दिया.
ED द्वारा इस मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. चनप्रीत सिंह को पहले इसी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी गिरफ्तार किया था। धन शोधन का मामला सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है. ED ने अदालत को सूचित किया है कि चनप्रीत सिंह ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रचार के लिए नकद भुगतान का ‘‘प्रबंधन’’ किया था और उनका पार्टी के साथ ‘‘जुड़ाव’’ है.
Haryana: यमुनानगर में ऑटोरिक्शा पलटने से आठ साल की छात्रा की मौत, पांच बच्चे घायल