Satyendar Jain Memory Loss: 'कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई', ये बयान दिया है मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में गिरफ्तार हुए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने.
दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ईडी (ED) ने बताया कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा, कि उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है. ईडी ने बताया कि सत्येंद्र जैन से कुछ कागजातों के बारे में सवाल किये गए थे. हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है, वे उसके मेंबर क्यों है, इसपर सवाल पूछा जा रहा था.
ये भी पढ़ें| WPI Inflation Rate: महंगाई का 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर
सत्येंद्र जैन के इस बयान पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा ''पता नहीं, कुछ सरकारों में ऐसे व्यक्ति कैसे रहते हैं जिनकी याददाश्त चली जाती है, लेकिन वे मंत्री बने हुए हैं. किसी राज्य के प्रभारी भी हैं. तो राज्य के लोग भी सोचेंगे कि ये याद ही नहीं रख सकते तो इनसे मिलने का भी क्या फायदा है?''
बता दें कि ईडी ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की.