पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले (West Bengal SSC Scam) में गिरफ्तार उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) लगातार ED की रडार पर हैं. बुधवार को ईडी ने अर्पिता के दूसरे घर पर छापेमारी की. ED को अर्पिता के घर से संदूकों में कैश बरामद हुआ है. करीब 18 घंटे चली छापेमारी में 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना बरामद हुआ है. नोटों की गिनती के लिए रातभर काउंटिंग चलती रही. अर्पिता का यह दूसरा घर कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब (Belgharia Town Club) में है. इससे पहले अर्पिता मुखर्जी के एक घर से लगभग 21 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे. अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक करीब 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुके हैं.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
ED बक्सों में भरकर ले गई कैश
बुधवार को अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया फ्लैट पर करीब 11 घंटे तक छापेमारी चली. ये छापेमारी गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे खत्म हुई. छापेमारी के दौरान नकदी और सोने के अलावा संपत्ति के कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए. अर्पिता के घर से मिले नोटों के अंबार को 10 लोहे के बक्सों भरकर ले जाया गया.
UP News: अब कौन बनेगा BJP का प्रदेश अध्यक्ष? स्वतंत्र देव सिंह ने दिया इस्तीफा