Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने केजरीवाल को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि "चाहे मैं अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है."
बता दें कि ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 दिन की हिरासत मांगी है. ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने केजरीवाल को शराब नीति घोटाले का 'किंगपिन' और मुख्य साजिशकर्ता बताया.
ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल सीधे तौर पर घोटाले में शामिल थे और उन्होंने बीआरएस नेता के कविता के नेतृत्व वाले 'साउथ ग्रुप' को फायदा पहुंचाया. कविता को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था.
Delhi Liquor Policy: बीआरएस नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार