Congress on Article 370 verdict: कांग्रेस ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तत्काल बहाल करने की मांग की और कहा कि वहां तुरंत विधानसभा चुनाव होने चाहिए ताकि लोग अपनी पसंद की सरकार चुन सकें. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और अभिषेक सिंघवी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से संबंधित मामलों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने कई मुद्दों पर फैसला किया है, लेकिन कुछ को छोड़ दिया है.
चिदंबरम ने कहा, "प्रथम दृष्टया हम सम्मानपूर्वक फैसले से असहमत हैं जिस तरह से धारा 370 को निरस्त किया गया था. फैसले का सावधानीपूर्वक अध्ययन करने की जरूरत है.'' उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है और हम इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.''
Owaisi on SC Article 370 verdict: जम्मू के डोगरा और लद्दाख के बुद्धिस्ट को सबसे ज्यादा नुकसान- ओवैसी