दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेक्टर-41, रोहिणी, किरारी में दो नए स्कूल भवनों की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. केजरीवाल के मुताबिक बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन मैं कहीं नहीं जाऊंगा क्योंकि मैं झुकनेवाला नहीं हूं. उन्होने दावा किया कि बीजेपी में आने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि "उन्हें फर्जी मामलों में जेल में बंद किया गया है. सारी एजेंसियां हमारे पीछे छोड़ दी हैं. मनीष सिसोदिया का कसूर है कि वह अच्छे स्कूल बना रहा था. सत्येंद्र जैन का कसूर है कि वह अच्छे अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बना रहा था. आज अगर मनीष सिसोदिया स्कूलों पर और सत्येंद्र जैन अस्पतालों पर काम नहीं कर रहे होते तो यह उन्हें गिरफ्तार नहीं करते."
केजरीवाल ने कहा कि "दिल्ली में कही भी हम स्कूलों का मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करने जाते हैं तो दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय-हाय करने लग जाते हैं" उन्होने कहा, "...आज तो पवित्र दिन है...आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। आपको केजरीवाल से दुश्मनी है, आप जनता के बच्चों से तो दुश्मनी ना करो। इनके बच्चों को शिक्षा मिलने वाली है। इस मौके पर तो गंदी हरकत मत कीजिए."