दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट के बाद बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार किया है. सुप्रीम कोर्ट की तत्काल सुनवाई से इनकार करने के बाद अब केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार को टॉप कोर्ट में सुनवाई होगी.
बता दें कि मंगलवार को ही सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा था. दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए गिरफ्तारी को कानूनन सही माना खा. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के ‘‘समय’’ पर सवाल उठाते हुए इसे लोकतंत्र, निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन बताया था.