Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर एकबार फिर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने PM पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और अडानी (Gautam Adani) का मुद्दा भी उठाया.
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है. कांग्रेस ने 75 साल में जितना लूटा है, उससे ज्यादा उन्होंने (BJP ने) 7 साल में लूटा है. देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. हम स्थिति को लेकर बेहद परेशान हैं. अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि उसने कहा कि अडानी तो केवल फ्रंट है सारा पैसा मोदी जी का लगा है.
प्रधानमंत्री पर हमले तेज करते हुए केजरीवाल ने कारोबारी गौतम अडानी का जिक्र करते हुए मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं. यह चिंताजनक है.
ये भी देखें- Manish Sisodia की गिरफ्तारी के विरोध में केजरीवाल ने नहीं खेली होली