Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो अपने पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय जाएंगे. उन्होने कहा कि आज उनके पीएम को गिरफ्तार किया गया है. ये बीजेपी की साजिश है. ये हमारी पार्टी के पीछे पड़े हुए हैं. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केन्द्र पर हमला बोलते हुए उन्होने कहा कि "केंद्र सरकार दिल्ली में सरकार के काम को रोकना चाहती है। मैं पूछना चाहता हूं हमारा कसूर क्या है? उन्होंने कहा केंद्र सबको जेल भेजना चाहती है। कल मैं 12 बजे बीजेपी हेड क्वार्टर जाऊंगा. इस दौरान मेरे सभी बड़े नेता मेरे साथ जाएंगे"
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में आरोपी सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार की अग्रिम जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बिभव कुमार को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के घर से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
साल 2015 में बिभव कुमार सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बने. बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं बिभव कुमार. सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल से उनकी दोस्ती काफी पुरानी है. बिभव कुमार एक वीडियो जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे उस वक्त उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई और वो इंडिया अगेंस्ट करप्शन मैग्जीन के लिए काम करने लगे. सरकार बनने के बाद दो सीएम केजरीवाल के दैनिक काम देखा करते थे. सतर्कता विभाग ने कुछ दिनों पहले उनकी नियुक्ति रद्द कर दी थी