दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब CBI की तरफ से दर्ज किए गए केस में जमानत के लिए बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कथित आबकारी नीति घोटाला केस में जमानत के लिए दायर की गई याचिका में केजरीवाल की तरफ से CBI पर कई सवाल खड़े किए गए.
याचिका में कहा गया, केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. CBI जांच की आड़ में उन्हें लगातार परेशान कर रही है. ये स्पष्ट रूप से उत्पीड़न है. CBI का आचरण स्पष्ट रूप से दुर्भावना से भरा है. केजरीवाल की स्वतंत्रता को मनमानी और लापरवाही से छीना गया. याचिका में केजरीवाल ने इसे गंभीर निराशा और चिंता का विषय बताया. केजरीवाल ने इसे रिहाई रोकने की साजिश करार दिया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को CBI ने 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां वे प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.
ये भी देखें: Hemant Soren का दोबारा Jharkhand का मुख्यमंत्री बनना तय! चुने गए विधायक दल के नेता