Arvind Kejriwal Custody: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में फंसे सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 19 जून तक बढ़ा दी गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मेडिकल आधार पर 7 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग करने वाली केजरीवाल की याचिका को खारिज कर दिया है. वहीं, उनकी नियमित जमानत याचिका पर अभी 7 जून को सुनवाई होनी है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से कोर्ट में पेश किए गए केजरीवाल को 19 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू पर Sanjay Raut की भविष्यवाणी, कही ये बड़ी बात