Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत दी है. ED के बार-बार समन भेजने पर ना पहुंचने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केजरीवाल को 15 हजार के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर तुरंत बेल दे दी. इसके साथ ही कोर्ट ने नियमित पेशी से भी केजरीवाल को छूट दे दी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी.
ED ने किया था कोर्ट का रूख
दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में ED के 8 समन भेजने पर भी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं आए तो प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट का रूख किया. ED की तरफ से केजरीवाल के पेश ना होने के खिलाफ याचिका डाली गई. इसके बाद ED की याचिका पर सुनवाई करने के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को तलब किया. कोर्ट के बुलावे पर केजरीवाल भी पहुंच गए. जहां उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके और 1 लाख रुपए की ज़मानत राशि पर बेल दी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज Mumbai में होगा समापन, कल से करेंगे चुनावी शंखनाद