Kejriwal on ED: 'श्री रामचंद्र इस युग में होते तो ये उनके घर भी ED भेज देते...' ये बयान दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिया. उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ जांच एजेंसियों पर भी तंज कसा. केजरीवाल बोले- 'अगर श्री राम चंद्र जी इस युग में होते तो ये श्री राम के घर भी ED भेज देते. ये उन्हें भी कहते- बीजेपी में आ जाओ वरना जेल जाओ.'
'8 समन आए, 8 स्कूल बनवाऊंगा'
शराब घोटाले में ED की तरफ से भेजे जा रहे समन पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'तुम जितने समन भेजोगे हम उतने स्कूल बनाएंगे. सदन में घोषणा करता हूं. 8 समन आए हैं, मैं 8 स्कूल और बनवाऊंगा.'
'उम्मीद है अगले साल बजट पेश करेंगे सिसोदिया'
दिल्ली विधानसभा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बजट पर अपनी बात सदन के टेबल पर रख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'आज जब बजट पर चर्चा कर रहे हैं, तो हमें मनीष सिसोदिया जी की याद आ रही है. मनीष ने नौ बार बजट पेश किया. उम्मीद है वे अगले साल बजट पेश करेंगे.'
'एक विकास का मॉडल, एक विनाश का मॉडल'
दिल्ली विधानसभा में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि देश में 2 घटनाएं घटीं. पहली घटना साल 2014 में बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी और साल 2015 में फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनीं. दोनों सरकारें भारी बहुमत से बनीं. दोनों सरकारों ने 2 मॉडल रखे जो चुनाव जिताने की गारंटी देते हैं. एक है विकास का मॉडल और दूसरा है विनाश का मॉडल. AAP ने काम किया और विकास का मॉडल रखा.
ये भी पढ़ें: Suresh Pachauri: कांग्रेस पार्टी को एक और झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ज्वाइन की BJP, शिवराज ने लिए मजे