दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में धीरे-धीरे हत्या की जा रही है. एक शुगर के मरीज को इंसुलिन नहीं दी जा रही है. दिल्ली के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा देने वाले जनता के चुने हुए सीएम को दवा नहीं दी जा रही है.'
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की साजिश रची जा रही है.
तिहाड़ प्रशासन और BJP पर आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल को पिछले 20-22 साल से डायबटीज है. इसको नियंत्रित करने का काम कर रहे हैं. इन्सुलिन से शुगर कंट्रोल करने का काम किया जाता है. देश में हर परिवार के एक सदस्य को शुगर है. मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल और डिस्पेंसरी में सबसे ज्यादा मरीज शुगर के आते हैं. एक माह की दवाई लेने बुजुर्ग आते हैं.
'इन्सुलिन लेने को कोर्ट से लगानी पड़ रही गुहार'
केंद्र सरकार और एलजी पर हमला बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, 'कोर्ट में याचिका दायर कर इन्सुलिन लेवल के बढ़ने की बात कही जा रही है और नहीं देने को कोर्ट को कहा जा रहा है. जेल प्रशासन की तरफ से खबरें प्लांट की जा रही हैं. जेल प्रशासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. जेल प्रशासन सीएम के खिलाफ एक बड़ी साजिश कर रहा है. एलजी भी कह रहे हैं कि उनको इन्सुलिन देने की जरूरत नहीं हैं. केजरीवाल को इन्सुलिन देने के मामले पर बीजेपी-एलजी सभी कुतर्क दे रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: Agniveer योजना को हम खत्म कर देंगे- Rahul Gandhi