Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक के बाद एक तगड़ा झटका लग रहा है. दरअसल, अब विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार को टर्मिनेट कर दिया है. बिभव कुमार के ऊपर ये कार्रवाई शराब घोटाला मामले में ED की कई राउंड की पूछताछ के बाद की गई है.
बता दें कथित शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं. मंगलवार को हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही बताया था तो वहीं बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने हफ्ते में 5 बार वकील से मिलने की इजाजत वाली उनकी याचिका भी खारिज कर दी थी.
वहीं, दूसरी ओर केजरीवाल चाहते थे कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तुरंत सुनवाई करें लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. इससे पहले बुधवार को अरविंद केजरीवाल सरकार में रहे मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने ही सीएम के भ्रष्टाचार में शामिल होने के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.