Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय रुपये पर गांधीजी के साथ लक्ष्मी-गणेश (Lakshmi-Ganesh) की फोटो (Image) लगाने की मांग की है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर केजरीवाल ने केंद्र सरकार से ये अपील (appeal) की है. हालांकि, आगामी गुजरात चुनाव को देखते हुए केजरीवाल के इस बयान को हिंदुत्व कार्ड से जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP News: डेंगू मरीज को मौसमी जूस चढ़ानेवाले अस्पताल पर चलेगा बुलडोजर! जानिए, अब किस आरोप में मिला नोटिस
केजरीवाल का कहना है कि इससे सुख समृद्धि आएगी और पूरे देश को देवी-देवता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने कहा कि वो सारे नोट बदलने की बात नहीं कर रहे, लेकिन जो नए नोट छपते हैं. उन पर यह शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए वो प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे.
केजरीवाल का तर्क है लक्ष्मी जी समृद्धि की देवी हैं और गणेश विघ्नहर्ता. ऐसे में एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की फोटो होगी तो उनका आशीर्वाद मिलेगा और हमारी अर्थव्यवस्था सुधरेगी.