गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण की वोटिंग से पहले हर पार्टी बड़े बड़े दावे कर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी रविवार को प्रचार के दौरान लिखित तौर पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने लिखित तौर पर कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है.
ये भी देखे:सत्येंद्र जैन के बैरक का एक और वीडियो आया सामने, जेल रूम की सफाई करते दिखे लोग
सीएम केजरीवाल ने की भविष्यवाणी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पहली बार 27 साल के अंदर बीजेपी (BJP) इतना बौखलाई है. यहां लोग डरे हुए हैं. पहली बार मैंने सुना की वोटर बताने में डरता है की वो किसे वोट दे रहे है. बीजेपी के वोटर्स आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट देने वाले हैं. आज मैं लिख के भविष्यवाणी (forecast) करने जा रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है."
ये भी पढ़े:कैलाश विजयवर्गीय के बिगड़े बोल, कहा- दिल्ली में छोटे-छोटे वार्ड पाकिस्तान बन गए हैं